E-Ganna App Download – उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जनता के कल्याण के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रही है। इसके साथ ही सरकार ने किसानों को सुविधाएं प्रदान कर एक और कदम उठाया है. किसानों की मदद के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों से संबंधित एक महत्वपूर्ण ई-गन्ना ऐप जारी किया है।
इस E Ganna Android App के माध्यम से किसान गन्ने से जुड़ी सभी जानकारी बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। ई-गन्ना ऐप एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए एक बहुत ही सरल ऐप है जिसके माध्यम से सभी किसान भाई अपने मोबाइल के माध्यम से एक सरल ऐप के माध्यम से अपने खेत और जुताई, क्षेत्रफल, फसल, गन्ने की पर्ची और अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी किसान अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से ई-गन्ना ऐप एपीके डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके साथ ही यूपी सरकार ने गन्ना किसानों की शिकायतों के निस्तारण के लिए मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल (caneup.in) के अलावा एक पूछताछ टर्मिनल भी स्थापित किया है. सुविधा के लिए गन्ना विभाग द्वारा मुख्यालय पर टोल-फ्री नम्बर 1800-121-3203 की भी व्यवस्था की गई है।
यहां आपको E Ganna App कैसे डाउनलोड करें इसकी जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा किसान अपने खेत और गन्ने की पर्चियों से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। हमने इस पर एक विस्तृत आलेख भी प्रकाशित किया है, कृपया उसे पढ़ें।
ई गन्ना एप्प कैसे डाउनलोड करे | E Ganna App Download
- इस ऐप का लाभ लेने और इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Google Play Store या विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद अब ई-गन्ना ऐप का लिंक सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें और इंस्टॉल पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका ऐप शुरू हो जायेगा.
- फिर आप गन्ना समिति को ऐप में जानकारी फीड कर दें।
- आप caneup.in वेब पोर्टल पर जाकर सीधे भी डाउनलोड कर सकते हैं।
caneup.in पोर्टल पर लॉगइन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको गन्ना पर्ची कैलेंडर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। – इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगिन सेक्शन के अंतर्गत अपना लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा, इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपकी लॉगइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Ganna parchi helpline number
यदि आप गन्ना पर्ची पोर्टल संबधी कोई सहायता चाहते है तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर फ़ोन अधिकारी से बात कर अपनी समस्या का हल पूछ सकते है।
गन्ना किसान भाइयों हेतु टोल फ्री नम्बर
1800-121-3203, 1800-103-5823
e ganna parchi mobile app कैसे डाउनलोड करे ?
ये ई गन्ना एप यूपी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर या caneup.com पोर्टल पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
ganna parchi kaise dekhe (गन्ना पर्ची कैसे देखें) ?
यह पर्ची आप बताई गयी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है जिसका तरीका आर्टिकल में बताया गया है। इसके लिए आपको किसान भाई अपने आँकड़े देखे पर क्लिक करने के बाद enquiry caneup in पोर्टल खुलेगा जहा से आप गन्ना पर्ची देख सकते है।
ganna parchi up में किसी साहयता के लिए कहा संपर्क करे।
किसी सहायता के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-121-3203, 1800-103-5823 पर कॉल कर सकते है।